Wednesday, 27 May 2020

गाय व भैस के दूध को बढ़ाने का निरापद रामबाण उपाय —



१ - रोग -  दूधारू गाय व भैंस का दूध बढ़ाने के उपाय । २ - गाय- भैंस का दुग्धवर्धक सरल योग

३ - गाय का दूध बढ़ाने के कुछ निरापद उपाय -

१- प्रतिदिन ताज़ी हरी घास भरपेट खिलाना । दूब , सेऊ, गँवार , सरसों , मटर और शलजम , का हरा चारा दें । नेपियर हलीम घास भी बढ़िया चारा हैं । सर्दियों मे लूसर्न घास ठीक हैं ,बरसीम आश्विन से चैत्र मास तक दें ।

२- गाय का दूध दुहकर कुछ दिनों तक उसी गाय को पिलाने से भी दूध बढ़ता हैं ।

३- गुड़ १ किलो , जौं का दलिया ३ किलो , पानी ५ किलो मे पकाकर गाय को रोज खिलाने से भी दूध बढ़ता हैं ।

४- फूल गोभी , पत्तागोभी , की पत्तियों को खिलायें व गाजर मे गुड़ मिलाकर ऊबालकर ठन्डा करके खिलायें तो गाय का दूध बढ़ता हैं ।

५- अजीर्ण से दूध कम हो गया तो पपीते के कच्चे फल और पपीते की पत्ती को पीसकर गुड मिलाकर खिलाने से दूध बढ़ता हैं ।

६ - सन के फ़ूल , महुआ के फूल , घास और गुड जल मे ऊबालकर खिलाना चाहिए इससे गाय का दूध बढ़ता हैं ।

७ - ऊख ( ईख, गन्ना ) की गंडेरी या गन्ने का रस निकालकर बची हुई खोई को खिलाना चाहिए । इससे भी दूध बढ़ता हैं ।

८ - तीसी ( अलसी ) की खल पकाकर रातभर जल मे भिगोकर प्रातःकाल मे खिलाने से भी गाय का दूध बढ़ता है । 

९ - किसारी की दाल  के साथ गेहू ऊबालकर खिलाने से भी गाय का दूध बढ़ता हैं ।

१० - गुंवार ( गँवार ) ख़ूब पकाकर रातभर जल मे भिगोकर रखा जाय और प्रातःकाल मे गाय को खिलाने से दूध बढ़ता हैं ।

११ - गुड मे काँजी मिलाकर खिलाने से भी गाय का दूध बढ़ता हैं ।

१२ - गाय का घी और मैदा और गुड मिलाकर पकाकर खिलाने से गाय का दूध बढ़ता हैं ।

१३ - बीज वाले केले को चावल रे साथ मिलाकर ऊबालकर ठंडाकर के गाय को खिलाने से भी दूध बढ़ता हैं । 

१४ -.पक्के या कच्चे बेलपत्थर ( बिल्व ) को ऊबालकर खिलाने से भी गाय का दूध बढ़ता हैं । 

१५ - पलाश ( ढाक ) और सेभल के फूलों को भी खिलाने से दूध बढ़ता है । 

१६ - गाय को प्रसव के तीसरे दिन उड़द का दलिया आधा सेर ,नमक १ छटाक , हल्दीपावडर आधी छटाक और पीपल का चूर्ण एक छटाक - इन सब चीज़ों को पानी में पका लेना चाहिए और फिर उसे पाव भर गुड मिलाकर कुछ गरम-गरम ही संध्या के समय गाय को खिलाने से दूध मे बहुत बढ़ोतरी होती हैं । 

१७ - गिलोय ( गुडुची ) की हरी पत्तियाँ व उसकी बेल का तना कुचल या काटकर गाय को खिलाने से भी दूध बढ़ता हैं । 

१८ - ज़ीरा १० भाग , नमक १० भाग , लौंग ५ भाग , सफ़ेद चन्दन २ भाग , फिटकरी १ भाग और नाईट्रेट आफ पोटेशियम एक भाग इन सब चीज़ों को कुटकर रखें और सुबह - शाम दोनो वक़्त एक- एक मुट्ठी गाय के दाने के साथ मिला दें तो ख़ूब दूध बढ़ता हैं । 

२० - बाँस की पत्ती छटाक उबाल कर उसमे थोडी सी अजवायन और गुड मिलाकर खिलाने से दूध बढ़ता हैं । 

२१ - गाय के प्रसव के बाद दूध बंद होकर यदि थन कड़ा हो जाय तो रेडीं ( अरण्डी ) के पत्तों से सेक करना चाहिए । इससे गाय थन ठीक होकर वह दूध देने लगती हैं ।

२२ - गाय के दूध बढने का सर्वोत्तम तरीक़ा यह है कि गाय को उसी साँड़ ( नंदी ) से बँधाए ( गाभिन ) कराएँ जिसकी माँ बहुत ज़्यादा दूध देने वाली रही हो , इस विधी के द्वारा गाय से आने वाली संतान अधिक दूध देने वाली होती हैं । 

# - गाय की एक महीने की खुराक

5kg तारा
10kg सरसो
30 kg जौ
30 kg गेहु
30 kg कपास के बनोले
20 kg चने
15 kg सोयाबीन या मुंगी की दाल कै छिलका
5 kg गुड़
3 kg मेथी
2 kg सुखे आवले
1 kg मीठा सोडा
गाय को दूध बढ़ाने के लिए वैदिक खुराक की विधि:- 
तारामीरा सरसौ, जौ, गेहु, कपास के बिनोले, चने छिलका ओर मीठा सोडा को बारीक पीसकर उसका दलीया वना के पका कर दिया देना है
मेथी और आवला कौ बारीक पीसकर गुड डाल कर तीनो को छाछ में 12 घंटे भिगोकर सरबत बना कर उन्हें शाम को गाऐ को देना है टोप कैलशियम तैयार हो गया जी शाम का दलिया मे मिलाकर देना चाहिए और सुबह नमक वाला देना चाहिए
गाय तो हर रोज 25-30 kg हरी घास(हरा चारा) पेट भर देना चाहिए!
2-3 kg सुखी तुड़ी देना!
खल तो खाद है खुराक नही है!!!!
गाय को कभी न खिलायो जैसे फीड तो जहर है चुरी तो कबाड हाती है और घर का आटा जहर है!
आटा जहर है
आटा गाय के पेट मे जाकर आतौं को चिपका देता है जब हम पेट मे कीडे की दवा देते है तो कीडे चीपे हुऐ कचे आटे में घुसकर अपनी जान बचा लेते हैं ऐसे वे मरते ही नहीं और दूध बढ़ने की क्षमता को 50% कम करता हैं!

No comments:

Post a Comment